ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर ला रही थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया विरोध

 

 


Khaira /खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के बजराही गांव में बालू ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाने में पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बालू का उठाव किया जा रहा है, जिसके बाद थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया और गांव से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त भी किया गया। जब पुलिस उक्त ट्रैक्टर को लेकर थाना आ रही थी, तब गांव निवासी द्वारिका यादव और छोटी यादव नामक व्यक्ति ने पुलिस का पीछा किया और गोपालपुर के सामने पुलिस का रास्ता रोक दिया। जिसके बाद पुलिस को सख्ती करनी पड़ी और उन्होंने ट्रैक्टर को थाना पहुंचाया। हालांकि, द्वारिका यादव और छोटी यादव का कहना है वह बालू पहले से बचा हुआ था और शौचालय बनाने के लिए मुझे बालू की आवश्यकता थी, इसलिए मैंने ठेकेदार को कह कर वह बालू उठाया था। समाचार संप्रेषण तक मामले के बाबत पुलिस द्वारा मामले कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई थी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ