Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- चैत मास में नवरात्रा एवं रमजान पर्व को लेकर सोमवार के दिन खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अबतुल्य कुमार आर्य ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार से ग्रामीण क्षेत्रों में चैती दुर्गा पूजा का शुभारंभ होगा। आज से ही रमजान पर्व भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चैत मास में ही रामनवमी एवं चैती छठ भी मनाया जाएगा । पदाधिकारी ने कहा कि आज हम लोग कोरोना जैसे महा संक्रमण से भयभीत है। इसलिए हमें मिलजुलकर इस से लड़ने के लिए तैयार हो जाए ।विवाह, श्राद्ध, पूजा पाठ जैसे कार्यक्रमों में भीड़ भाड़ नहीं लगाना है। जुलूस नहीं निकलेगी। जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा । हर एक लोग मास्क लगावे। सामाजिक दूरी का पालन करें। तभी कोरोना जैसे महा संक्रमण से हम लड़ सकते है। चैत मास के सभी पर्व के अवसर पर गांव समाज के लोग भाईचारा प्रेम सद्भाव बनाए रखें, ताकि अगली पीढ़ी को अच्छा संदेश मिल सके। मौके पर अंचलाधिकारी शिव कुमार शर्मा, अवर निरीक्षक ए के आजाद, विरेंद्र कुमार, त्रिपुरारी कुमार, पीके वर्मा, ज्योति प्रकाश ,पैक्स अध्यक्ष प्रभु यादव, उप प्रमुख रणवीर सिंह, मुखिया नंदलाल रविदास, पूर्व समिति दिवाकर दास, पूर्व मुखिया राम रूप यादव, जहांगीर आलम, अरुण चौहान ,सहित दर्जन भर लोग उपस्थित थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Meeting, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ