खैरा थाने में सिद्धेश्वर पासवान ने संभाली SHO की कमान, क्राइम कंट्रोल होगी प्राथमिकता

 

KHAIRA / खैरा (प्रहलाद कुमार) : - खैरा थाना के नए थानाध्यक्ष 1994 बैच के सिद्धेश्वर पासवान ने शुक्रवार को थाने की कमान संभाल ली । इससे पहले वे जमुई में विशेष कार्य पदाधिकारी एवं इसके पूर्व झाझा, चकाई, जमुई में भी थाना अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि थाना क्षेत्र वासियों को सुरक्षा प्रदान कर, क्राइम कंट्रोल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही बालू और शराब माफियाओं पर मेरी कड़ी नजर होगी। हालांकि पहले भी खैरा थाना पुलिस इस क्षेत्र में काम कर रही हैं। नए एसएचओ ने अपराध एवं नक्सलियों पर नियंत्रण के लिए लोगों को पुलिस को सूचना दिए जाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए थाना क्षेत्र के लोगों का सहयोग अपेक्षित है। इधर, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार पिछले दो महीने से खैरा थाना के थाना अध्यक्ष पद पर रह कर विधि व्यवस्था नियंत्रण करने को लेकर दिन रात कड़ी मेहनत करते रहे और अपराधियों की गिरफ्तारी में भी उन्होंने बहुत हद तक कामयाबी हासिल की। वहीं, डीएसपी प्रशांत कुमार को झाझा थाना प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom

Promo

Header Ads