झाझा : चार घर में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

   

Jhajha / झाझा (अमित कुमार) :- झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त बैजला पंचायत के कुसौना गांव मे एक घर में अचानक लगी आग की लपेट से अगल बगल के अन्य तीन घरो मे भी आग लग गयी, जिसके कारण चारो घरों के गृहस्वामी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। 

जानकारी अनुसार, भागीरथ यादव के बथान में रखे धान की पुंज में अचानक आग लगी, जिसके बाद पुंज मे लगी आग की लपेट बगलगीर संफुल यादव, इंद्रदेव यादव, बद्री यादव के घर तक आग पहुॅच गयी और चारों घरो में आग से खानपान की सामग्री के साथ कई जरूरती सामग्री आगजनी की भेंट चढ़ गई।

 इस दौरान संफुल यादव का एक मवेशी भी झुलस गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में संफुल यादव की पत्नी का हाथ भी जल गया। वहीं, चारों पीड़ित ने बताया कि अगलगी घटना मे लगभग पाॅच लाख रू. से भी अधिक का नुकसान हुआ है। इधर, दमकल विभाग की गाड़ी जबतक घटना स्थल पहुंचती तबतक ग्रामीणो ने आग पर काबू पा लिया था।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Jhajha, #Accident, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads