गिद्धौर की एक महिला ने स्वास्थ्य अवव्यवस्थाओं के बीच तोड़ा दम, नेगेटीव थी कोरोना रिपोर्ट
【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के इस काल में सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच गिद्धौर की एक और महिला की मौत का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार, गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत निवासी एक महिला का जमुई सदर अस्पताल में मौत हो गई ।
![]() |
सदर अस्पताल में परिजन |
विदित हो, इसके पूर्व गिद्धौर की 85 वर्षीय वृद्ध महिला चंपा देवी इस सिस्टम के पेंच में अपनी जांच गंवा चुकी है।