【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा नदी घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों में रोष उफ़ान पर है। ग्रामीणों ने इसको लेकर जमुई जिलाधिकारी से लिखित आवेदन प्रेषित कर अवैध बालू उठाव के धंधे पर विराम लगाने की मांग की है ।
बालू ले जाने वाले मार्ग पर प्रदर्शन करते ग्रामीण ◆ gidhaur.com |
[प्रशासनिक मिलीभगत से खतरे में नदियों का अस्तित्व, राजस्व को लग रहा चूना]
गिद्धौर पुलिस व झाझा पुलिस से माफियाओं के आपसी सांठगाठ पर आक्रोश जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बालू उत्खनन से नदियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है, साथ ही देर रात तक ट्रक्टर से शोर से ग्रामीणों का नींद हराम है। बताया जाता है कि, गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गंगरा नदी घाट से अंधेरे का लाभ उठाकर बालू की बिक्री झाझा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में की जाती है। ग्रामीण के द्वारा मौखिक सूचना स्थानीय प्रशासन को दिए जाने पर भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
गुरुवार की देर रात्रि बालू ढुलाई कर झाझा थानाक्षेत्र की ओर जा रही ट्रैक्टर |
0 टिप्पणियाँ