ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का मैट्रिक में भी जलवा, लंबी हुई टॉपरों की फेहरिस्त

 【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB, Patna) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalay) का बोलबाला रहा है। टॉपर्स फैक्‍ट्री के तौर पर देखा जाने वाला जमुई (Jamui) का उक्त विद्यालय मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam Result) परिणाम को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है। हालाकिं, पिछली बार के मैट्रिक के नतीजों में सिमुलतला का प्रदर्शन उम्दा नहीं था, पर इस बार मैट्रिक की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी 484 अंक प्राप्त कर टॉपर की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। इनके अतिरिक्त सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 13 छात्र- छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।


Toppers | सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ◆ gidhaur.com

- सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ये टॉप 10 में शामिल -

रैंक  -   नाम -     अंक

1. - पूजा कुमारी - 484 अंक 

1. - शुभदर्शिनी  - 484 अंक

2 - दीपाली आलोक - 483 अंक 

4. - कशिश कृति - 481 अंक

4. - सुजाता कुमारी - 481 अंक

6.  - शिक्षा रागिनी - 479 अंक

6 - श्वेता कुमारी - 479 अंक

6 - समर कुमार - 479 अंक

6 - सौरभ कुमार - 479 अंक

7 - हर्षिता  -        478 अंक

7 - नेहा कुमारी - 478 अंक

9 - शिवानी कुमारी - 476 अंक

10 - खुशी कुमारी - 475 अंक

10 - संस्कृति श्री - 475 अंक

बता दें,  वर्ष 2010 में स्थापित हुआ सिमुलतला आवासीय विद्यालय सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, जहाँ पूरे प्रदेश भर के मेधावी छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं। साल 2010 में बनने के साथ ही इस विद्यालय को काफी शानदार विद्यालय के रूप में देखा जाने लगा था। वर्ष 2015 से यहां टॉपर का निकलना जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ