मधुबनी जिले में हुए नरसंहार की घटना निन्दनीय : शशिशेखर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 4 April 2021

मधुबनी जिले में हुए नरसंहार की घटना निन्दनीय : शशिशेखर

 


 Aliganj /अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह):-

मधुबनी जिले के एक ही परिवार में हुए नरसंहार की कड़ी निन्दा करते हुए युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने कहा कि सुबे सरकार पीडित परिजनों को अविलंब मुआवजा दे,और घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर कठोर से कठोर सजा मिले। और नरसंहार करने वाले की खिलाफ ऐसी कारवाई करे कि फिर दुबारा ऐसी दुस्साहस न करने की हिम्मत कर सके। उनहोंने कहा कि जितने भी जाति और धर्म के आधार पर  कट्टर पंथी संगठन बन रहे हैं। सामाजिक समरसता के लिए मानवता की रक्षा के लिए इसका खात्मा जरूरी है। 

बता दें कि मधुबनी जिले के मोहमदपुर गांव में बीते सप्ताह एक ही दिन 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

Post Top Ad