【News Desk | अभिषेक कुमार झा】 :-
जमुई लोकसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर सांसद चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्राचार किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक पूरे देश में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के 15 जिले में भी नई ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे बिहार वासियों को हो रही हो ऑक्सीजन की कमी से निजात मिल सकेगा। सांसद चिराग ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में भी ऑक्सीजन की कमी है, जिसकी शिकायत भी लगातार मिल रही है । उन्होंने प्रधानमंत्री से जमुई में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है। ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो ।
सांसद द्वारा लिखा गया PM को पत्र |
बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच केंद्र सरकार ने बीते दिन देश के सभी जिला अस्पतालों में प्रेशर स्विंग एब्सप्शन (पीएसए) मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से ऐसे 551 प्लांट को मजदूरी भी दी है।
Social Plugin