गिद्धौर / Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखंड महुली कोविड केयर सेंटर पर बुधवार को एक 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. बीते दिन मंगलवार की देर रात्रि उक्त मरीज को गिद्धौर के कोविड केयर सेंटर देखभाल हेतु लाया गया था,जहां उनकी अहले सुबह मौत हो गयी। इंचार्ज डॉक्टर विपुल कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि बेहतर देखभाल हेतु कोविड केयर सेंटर उन्हें लाया गया था, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के देखरेख में उनका सेंटर में इलाज किया जा रहा था। जहां बुधवार की सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद
स्थिति बिगड़ने लगी व बाद उक्त मरीज की मौत हो गयी। इधर, इस खबर की भनक कोविड सेंटर में भर्ती अन्य मरीजों को लगते ही मरीज भयभीत हैं।
#Gidhaur, #Corona, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ