गिद्धौर : नींबू के बढ़े दाम ने बढ़ाई जेबों की खटास, जानिए कितना महंगा मिल रहा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 16 April 2021

गिद्धौर : नींबू के बढ़े दाम ने बढ़ाई जेबों की खटास, जानिए कितना महंगा मिल रहा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), सुशान्त : नींबू के बढ़े दाम ने लोगों के जेबों की खटास बढ़ा दी है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ नींबू के इस्तेमाल में जहां वृद्धि हुई वहीं इसके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने लोगों की खटास बढ़ा दी।

गिद्धौर के सब्जी विक्रेता सोनू कुमार ने बताया कि नींबू का रेट मंडी से ही महंगा आ रहा है। ₹600-₹650 सैकड़ा के हिसाब से नींबू मंडी में मिल रहा है। जबकि लाने के भाड़े और उसके रखरखाव के खर्च को जोड़ने के बाद यह काफी महंगा पड़ रहा है।
गिद्धौर बाजार में जो नींबू पहले ₹10 का 5 पीस, ₹10 का 4 पीस, ₹10 का 3 पीस या ₹10 का जोड़ा मिलता था वह अब ₹8-₹10 का एक,  ₹15 का जोड़ा एवं ₹20 में 3 पीस मिल रहा है।

सब्जी विक्रेता मुकेश कुमार ने बताया कि चैत्र नवरात्र, रमजान सहित अन्य त्योहारों को लेकर नींबू के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके अलावा कोरोना के कारण नियमित ट्रेनों और मालवाहक गाड़ियों का परिचालन भी नहीं हो पा रहा है, जिस कारण मंडी से गिद्धौर बाजार माल पहुंचने में काफी खर्च हो जा रहा है।

Post Top Ad