Barahat / बरहट (News Desk) :- बरहट प्रखंड के मलयपुर थाना के अंतर्गत बीते रविवार को क्यूल नदी (Kiul River) से एक अज्ञात व्यक्ति के शव की बरामदगी के 72 घंटे के बाद भी पहचान नहीं हो पाई। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि थाना क्षेत्र से बीते रविवार को क्यूल नदी के समीप से एक अज्ञात युवक का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके कारण मलयपुर पुलिस ने शव अपने देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया। मृत व्यक्ति की उम्र तकरीबन 32 से 35 वर्ष तक आकी जा रही है। वही जिस गड्ढे में शव पड़ा था उस गड्ढे के पानी में मरी हुई मछली एवं मरा हुआ सांप भी मिला था। जबकि शव से कुछ दूरी पर खून से सना हुआ टूटा विकेट एवं पानी की बोतल, चप्पल बरामद हुआ था।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #Police, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ