Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के अरुणमाबांक गांव निवासी सीताराम मिस्त्री ने अपने बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने थाना में आवेदन भी दिया है। अपने दिए आवेदन में सीताराम मिस्त्री ने बताया कि मैंने वर्ष 2018 में अपनी बेटी की शादी चौडीहा गांव में किया था, तब से वह अपने पति संदीप शर्मा के साथ चौडीहा में ही रह रही है। उसे एक 8 माह का पुत्र भी है। मेरी बेटी के साथ ससुर के देहांत के बाद मेरे दामाद के द्वारा प्रत्येक दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने बताया कि मेरा दामाद हर दिन शराब पीकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता है और उसे प्रताड़ित करता है। बीते बुधवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर आया और मेरी बेटी को कमरे में बंद कर उसे लात मुक्का और लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट किया, जिससे मेरी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाद में आसपास के ग्रामीणों ने फोन के द्वारा मुझे मामले की सूचना दी। हम लोग जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तब उसे एक कमरे से बाहर निकाला। उसने अपने दामाद पर ही आरोप लगाया है कि वह मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देता है। मामले को लेकर उसने कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ