Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा पुलिस ने ताराटांड़ में शराब निर्माण के ठिकाने को किया ध्वस्त, चार गिरफ्तार



Khaira/ खैरा ( प्रहलाद कुमार) :- खैरा थाना के पुलिस ने नक्सल प्रभावित ताराटांड़ गांव में अभियान चलाकर शराब निर्माण के ठिकानों को ध्वस्त किया है। मौके से 200 लीटर देसी शराब बरामद भी किया है, तथा शराब कारोबार में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त गांव में अवैध रूप से शराब का निर्माण और उसका कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक एके आजाद के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया तथा ताराटांड़ गांव में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जैसे ही छापेमारी दल गांव निवासी विजय मुर्मू के घर के पास पहुंची और घर को घेर लिया। इस दौरान पुलिस घर में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी, के 4 लोग घर से निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बलों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों की पहचान तारा टांडा निवासी विजय मुर्मू, मोहन कुमार अनिल यादव तथा बरहट थाना क्षेत्र के कुसैला निवासी राकेश मिश्रा के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया है तथा 4 गैलन में रखा कुल 200 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है तथा सभी उपकरणों को पुलिस ने जब्त किया है। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक प्रीतम कुमार, राम उचित शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान सहित सैप व बीएमपी के जवान शामिल थे।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ