ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, कोरोना गाइडलाइंस के बीच मनाएं त्योहार

Gidhaur News / गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद' ) :-  थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर अंचलाधिकारी रीता कुमारी की अध्यक्षता व थाना प्रभारी अमित कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।

गिद्धौर थाना में शांति समिति की बैठक करते अधिकारी

इस अवसर पर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि अंचल क्षेत्र में रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और ना ही कहीं मेले का आयोजन किया जाएगा। पूरी तरह से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए, शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। वहीं, बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि शांतिपूर्वक माहौल में एवं कोरोना महामारी को देखते हुए बगैर भीड़ भाड़ का रामनवमी पर्व मनाए। शांति समिति बैठक की मॉनिटरिंग कर रहे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की अव्हेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों में सामाजिक शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शंभू केसरी, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, समाजसेवी कुणाल सिंह, भाजपा प्रदेश प्रेस पैनल सदस्य मनीष कुमार पांडेय, रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, रतनपुर पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, एसआई मनोज सिंह, एएसआई प्रमोद सिंह, पंचायत समिति सदस्य नरेश यादव, सेवा मुखिया परमेश्वर पंडित, समाजसेवी  सत्यनारायण यादव, सरजू यादव, भाजपा नेता शैलेंद्र तिवारी, समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टनसिंग के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ