जमुई : जिलेवासियों के नाम DM ने जारी किया वीडियो सन्देश , की सतर्क रहने की अपील


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:- जिले में बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिलेवासियों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने जिलेवासियों से निरंतर मास्क के प्रयोग की हिदायत देते हुए इसे कोविड-19 में सरल और कामगार उपाय बताया है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में जिन 4 जिलों में कोविड-19 से कम केस आएं हैं, उनमें जमुई की स्थिति बेहतर है। डीएम ने कहा कि जमुई जिले में कुल 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो एक बड़ी संख्या नहीं है। बावजूद इसके हमें सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने कक्ष से डीएम ने जिलेवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जिले वासियों के आपसी सहयोग से पिछले वर्ष जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाया गया था। इस वर्ष भी संक्रमण का प्रसार जिलेवासियों के सहयोग और जागरूकता से ही नियंत्रित हो सकेगा। डीएम श्री सिंह ने बताया कि तमाम सरकारी, गैर सरकारी व संस्थानों में गोल घेरे लगा कर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाता था, पुनः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा, ताकि संक्रमण के संभावना को कम किया जा सके। जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिलेवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।



Promo

Header Ads