गिद्धौर के महुली स्थित कोविड वार्ड का DDC ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई संतुष्टि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

गिद्धौर के महुली स्थित कोविड वार्ड का DDC ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई संतुष्टि

 

GIDHAUR / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन द्वारा शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड स्थित महुली में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने केयर सेंटर का घूम-घूम कर मुआयना किया और व्यवस्थाए की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को संक्रमित 28 मरीजों के बेहतर इलाज के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों से ऑक्सीजन एवं दवाइयों के बारे में भी जानकारी ली, जिसमें सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाए गए। डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन व अन्य दवाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जमुई जिला प्रशासन पूर्ण रूपेण सजक होकर कार्य कर रही है।किसी भी मरीज को घबराने की जरूरत नही है। कोविड केयर सेंटर में बेड की पूर्ण व्यवस्था सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार की गई है। इन बेडों पर कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 28 मरीज मौजूद है। नर्सिंग स्टाफ व हेल्प केयर टेकर और साफ-सफाई के लिए अलग-अलग स्टाफ लगाया गया है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए बताए गए सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की भी बात कही।

बता दें, कोरोना के दूसरे लहर में बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा सतर्क नजर आ रहा है। अधिकारी नियमित यहां निरीक्षण के लिए आ रहे हैं।



Post Top Ad -