खैरा : मारपीट कर छीन लिया जेवरात, FIR दर्ज

 


KHAIRA/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी कयूम अंसारी की पत्नी नूरजहां खातून ने मारपीट कर जेवरात छीन लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में नूरजहां खातून ने बताया कि बीते गुरुवार देर रात 11:00 बजे के करीब हम अपने घर पर बैठे हुए थे। तभी गांव निवासी गुलजार मियां, अब्बास मियां, रशीद मियां, सहीना खातून, बानो खातून सहित अन्य लोग मेरे घर पर आए और लाठी डंडा से मेरे ऊपर हमला कर दिया। वह सभी गाली गलौज कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मेरा सोने का चैन छीन लिया, जिसकी कीमत लगभग 45000 है तथा मेरे पति के जेब से 5500 रुपया भी निकाल लिया। जब हम हो हल्ला करने का प्रयास करने लगे तब उन्होंने मेरे पति का गला दबा दिया जिससे उनका दम घुटने लगा। बाद में स्थानीय लोग दौड़कर आए और किसी तरह मेरे पति की जान बचाई जा सकी। उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Khaira, #Crime, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads