Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- बरहट प्रखंड के मलयपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 215 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कैंप परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी रवि कुमार के द्वारा क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑनर दिया गया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शहीद जवानों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
बता दें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नायकों के वीरता पूर्वक कार्यों को याद ताजा रखने और बटालियन के सदस्यों को प्रेरित करने को लेकर यह दिवस मनाया जाता है। इस दौरान कैंप परिसर में 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी सभी जवान ने आम लोगों के साथ 5 किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ में भाग भी लिया। इसके अलावे मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन द्वितीय कमान अधिकारी रवि कुमार के द्वारा किया गया । मौके पर उप कमांडेंट संदीप, उप कमांडेंट बीके मीणा, सभी अधिकारी एवं 215 बटालियन के जवान मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #Administration, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ