ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बरहट : एक ही रात में चोरों ने 4 घरों में की चोरी, ग्रामीणों में हड़कंप

 

Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- बरहट प्रखंड के सुदामा पुर गांव में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। एक ही रात में चार घरों में चोर ने हजारों की नकदी के साथ साथ कीमती आभूषण एवं सामान चोरी कर फरार हो गया। सुबह मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर उक्त गांव में बरहट पुलिस पहुंचकर बारी-बारी से चारों घरों की तहकीकात एवं छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गांव के नुनदेव रविदास, सीएसपी संचालक प्रेमजीत साह, वीरेंद्र दास एवं सुनील पासवान के घरों से चोरी की वारदात हुई है। 

Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Barahat, #Crime, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ