खैरा पुलिस ने चंद्रशैली से किया वृद्ध का शव बरामद, इलाके में सनसनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 9 April 2021

खैरा पुलिस ने चंद्रशैली से किया वृद्ध का शव बरामद, इलाके में सनसनी

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के भिमाईन पंचायत अन्तर्गत चंद्रशैली गांव स्थित दुर्गा मंदिर के निकट छतदार चबूतरा पर से खैरा थाना पुलिस ने एक वृद्ध का लाश शुक्रवार के अहले सुबह बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 80 वर्षीय इंद्र देव शर्मा सोनो के निवासी थे। ये गोली पंचायत के रजोंन गांव अपने भगिना के घर गए थे। वहां से वापस आने के बाद काफी थक गए थे और छतदार चबूतरा पर विश्राम करने लगे। कुछ देर बाद गांव वालों की नजर जब उन पर पड़ी तो लोगों को ऐसा लगा कि वे दम तोड़ चुके हैं । इस घटना की सूचना भिमाईन पंचायत के मुखिया शंभू शर्मा ने खैरा थाना पुलिस को दिया। थाना पुलिस शीघ्र ही पहुंच कर शव को बरामद कर लिया और इसकी सूचना सोन स्थित उनके परिजन को दिया। यहां यह जानकारी दें कि, पूर्व में उनका घर कागेश्वर पंचायत के कोडवाडीह गांव था। मगर ये अपनी जायदाद को बेचकर सोनो में घर बनाकर रहने लगे। सूचना पाकर इनके परिजन व पुत्र शव को अपने घर ले गए। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom



Post Top Ad