Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- पांच दिवसीय अखंड राम धुन को लेकर अरुणाबांक पंचायत के दरिमा गांव में शुक्रवार को कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई । कलश शोभायात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर हरनी किउल नदी तक पहुंची, जहां पंडित देवेंद्र पांडेय बिंदेश्वरी पांडेय द्वारा वेदों उच्चारण कर कलश में जलाभिषेक कर पुनः शिव मंदिर पहुंचकर अखंड राम धुन का शुभारंभ किया गया। इस कलश शोभायात्रा में 251 कुमारी कन्याओं एवं सुहाग वती महिलाओं ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ भाग लिया। कलश शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो उठा। आयोजनकर्ता घनश्याम मोदी एवं उनकी पत्नी शर्मिला देवी ने बताया कि अखंड राम धुन पांच दिवसीय के रूप में मनाया जाएगा। इस बीच में तीन दिवसीय प्रवचन एवं शिव चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर छोटू कुमार, पूर्व पंचायत समिति अनिल यादव, पोटन यादव, सिपाही कुमार, रूपेश कुमार, सकिंदर कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Religous, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ