ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बिहार में धार्मिक स्थल बंद, लेकिन गिद्धौर के दुर्गा मंदिर में हुई संध्या आरती

गिद्धौर/जमुई : कोरोना संक्रमण की पुनः वापसी और तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जहां प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है, वहीं गिद्धौर के दुर्गा मंदिर में शनिवार को प्रत्येक सप्ताह की तरह संध्या आरती आयोजित की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने न तो मास्क का इस्तेमाल किया और न ही सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए। इस दौरान संध्या आरती में हिस्सा ले रहे जनप्रतिनिधि भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मूकदर्शक बने माता शेरोवाली का जयकारा लगाते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ