Aliganj / अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :-
अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के साथ शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया। शोक प्रकट करते हुए समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि जिले के सोनो प्रखंड के रिपोर्टर मनोज राय के आकस्मिक निधन से जिले के पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि वे अपने कलम से क्षेत्र की समस्याओं को अखबार में प्रकाशित कर जगाने का काम किया, जो सदैव याद किया जाएगा। बता दें कि शनिवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, और शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम हुआ जिससे उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर पत्रकार चंद्रशेखर आजाद, रविशंकर सिंह, समर कुमार, कृष्ण कुमार के अलावे किसान नेता सह समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरु जी, श्याम सुन्दर सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, किसान धर्मेद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Homage, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ