ब्रेकिंग : गिद्धौर के निवर्तमान थानाध्यक्ष आशीष कुमार संभालेंगे चन्द्रदीप थाना की कमान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 12 April 2021

ब्रेकिंग : गिद्धौर के निवर्तमान थानाध्यक्ष आशीष कुमार संभालेंगे चन्द्रदीप थाना की कमान

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर थाना क्षेत्र में बेहतरीन प्रशासनिक और विधि व्यवस्था को कायम रखने में 21-01-2019 से अपना योगदान देने वाले निवर्तमान थानाध्यक्ष आशीष कुमार को अब चन्द्रदीप थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। 

चन्द्रदीप थाना | आशीष कुमार  ◆ gidhaur.com

पुलिस अधीक्षक के रक्षित कार्यालय से एसपी पी. के. मण्डल द्वारा जारी ज्ञापांक 1119 के अनुसार, पु अ नि अमित कुमार -1 का स्थानांतरण जमुई जिला बल से अरवल जिला बल कर दिए जाने से चन्द्रदीप थाना के थानाध्यक्ष का खाली पद आशीष कुमार का नव पदस्थापन किया गया है।

यहां यह बता दें कि, बीते दिनों उक्त कार्यालय से ही पुलिस अधीक्षक पी के मण्डल ने ज्ञापांक 1081 के माध्यम से कुल 4 पुलिस अधिकारियों की अदला बदली की थी, जिसमें अमित कुमार-2 को गिद्धौर थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित करते हुए निवर्तमान थानाध्यक्ष आशीष कुमार को झाझा थाना में क.अ.नि. के रूप में  अनुसंधान इकाई की बागडोर सौंपी गई थी। वहीं, सोमवार को एसपी पी के मण्डल ने ज्ञापांक 1119 के माध्यम से पु.अ.नि. आशीष कुमार को अविलंब अपने नवपदस्थापित  स्थल चन्द्रदीप थाना पर योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए हैं।

Post Top Ad