Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा पुलिस ने चलाया अभियान, माइकिंग कर दुकानदारों को दी चेतावनी

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- कोरोनावायरस संक्रमण के बीच लोगों को इसे लेकर सजग करने का अभियान भी शुरू किया गया है। इसी क्रम में रविवार को खैरा पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों को हिदायत दी तथा उन्हें जागरूक भी किया। इसे लेकर पुलिस अवर निरीक्षक एके आजाद के नेतृत्व में पुलिस वालों ने बाजार में माइकिंग कर लोगों को चेताया तथा उन्हें हिदायत दी। इस दौरान दुकानदारों से कहा गया कि वह प्रत्येक दिन 7:00 बजे हर हाल में अपनी दुकानों को बंद रख कर दें। यदि कोई दुकान 7:00 बजे के बाद भी खुला रहता है तो उक्त दुकान को सील कर दिया जाएगा तथा दुकानदार के विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकान आने वाले लोगों के साथ-साथ दुकानदार को हर हाल में मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई होगी तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि जितने भी लोग ग्रामीण इलाके से बाजार आते हैं और उनकी उम्र 45 से अधिक है वह हर हाल में वैक्सीन लगा लें साथ ही वह चाहे तो अपने गांव में भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है कि हमें कोरोनावायरस को हराना है और इसे लेकर सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने पूरे खैरा बाजार का भ्रमण किया तथा दुकानदारों को कई तरह की हिदायत दी। मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ