Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- जमुई जिले के अमारी गांव में शनिवार की सुबह एतवारी पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में तकरीबन 2 लाख का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित एतवारी पासवान ने बताया कि उनके घर में महिलाएं खाना बना रही थी। घर के एक कमरे में नेवारी रखा हुआ था। इसी दौरान अचानक नेवारी में आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे घर में फैल गई। उसके बाद मौके पर पहुंची अग्नि शमन वाहन के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जबतक कपड़ा, जेवरात, नेवारी सहित तकरीबन 2 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
#Khaira, #Accident, #GidhaurDotCom
Social Plugin