ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बरहट : बेकाबू बालू लदे ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त

 



Barahat News / बरहट (gidhaur.com) :- बरहट थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय बरहट के समीप एक बेकाबू बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने घर के सामने खड़ी कार में ठोकर मार दी। इस ठोकर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दरवाजे का पिलर टूट कर बिखर गया। कार गांव के रिटायर्ड फौजी योगेंद्र सिंह की बतायी गयी, जबकि ट्रैक्टर देवाचक गांव का है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को बंंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर देवाचक गांव से अवैध बालू लेकर खादीग्राम जा रहा था। इसी बीच बरहट गांव में ड्राइवर के संतुलन खो देने के कारण ट्रैक्टर ने घर के सामने खड़ी कार में ठोकर मार दी। पीड़ित मालिक ने बताया कि सुबह घर की महिला दरवाजे पर झाड़ू दे रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने घर के सामने खड़ी कार में ठोकर मार दी जिसमें महिला बाल—बाल बच गई। इस संबंध में बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर खनन विभाग को सुपुर्द कर कार्रवाई की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ