Aliganj/अलीगंज (चंद्र शेखर सिंह) :- अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के मगरोहर गांव जाने वाली कच्ची सडक को पक्कीकरण के लिए संवेदक द्वारा महीनों दिन पूर्व खोद दिया गया है। गांव के आगे एक आरसीसी पुल बनाकर मिट्टी नहीं भरने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों वाहन से उतरकर पैदल पुल से जाना पड़ रहा है, जो जोखिमों से भरा है।कभी खतरा हो सकता है।
बाधित मार्ग | gidhaur.com |
ग्रामीण मनोज कुमार, जगदीश मांझी,विक्रम कुमार,भूटाली साह,राहुल कुमार,सोनू मांझी ने बताया कि ग्रामीणों में आजादी के 70 दशक बीत जाने के बाद पक्की सड़क बनने की आस जगी थी,लेकिन संवेदक के द्वारा लापरवाही व मनमानी के कारण कई महीनों से खुदाई कर कार्य नही किया जा रहा है, और रास्ते में एक पुलिया बना मिट्टी भराई नही कराया गया है। जिससे शादी के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते काम नही कराया गया तो गांव के यह मार्ग बरसात के मौसम में जाने लायक नही रह जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा ही बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। महीनों दिन पूर्व रास्ता को खुदाई कर काम नही किया जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द काम नही कराया गया तो ग्रामीण आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
Social Plugin