अलीगंज : पीडित परिजनों से मिले समाजसेवी, दी सांत्वना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

अलीगंज : पीडित परिजनों से मिले समाजसेवी, दी सांत्वना

 

Aliganj/अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह).:-  प्रखंड के दरखा गांव पहुंचकर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने पीडित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उन्हे ढाढ़स बंधाया। इस दुःख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खडे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मिलने वाली हर सहयोग दिलाया जाएगा। 

पीड़ित परिवार के घर समाजसेवी

बता दें , दरखा गांव से ही 23 अप्रैल की देर रात तीनों युवक सतीश व जितेन्द्र तथा विककी कुमार अपने दोस्त की शादी में बाईक पर सवार होकर शेखपुरा जिले के गिरहिनडा बारात जा रहे, तभी चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाईक सवार को रौंद दिया। जिससे दरखा निवासी रामप्रसाद पंडित के 25 वर्षीय पुञ सतीश कुमार व उपेन्द्र महतो के इकलौते पुत्र जितेन्द्र कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि एक विककी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नगीना चंद्रवंशी , चंद्रशेखर सिंह, अशोक कुमार, रविशंकर सिंह के अलावे गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -