ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : बिशनपुर पंचायत में एक दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर आयोजित



Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिशनपुर पंचायत के फतेहपुर लक्ष्मीपुर  टोला गांव में शुक्रवार को  जन सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान द्वारा जमुई जिला कार्यालय द्वारा एक दिवसीय महिला उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया।  इसका विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय दलित सुरक्षा समिति के प्रदेश सलाहकार कृष्णा नंदन भारती एवं सचिव केशो यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में महिलाओं को गांव से लेकर जिला तक सशक्त संगठन बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही साथ महिलाओं सर्वांगीण विकास हेतु साक्षरता, अंधविश्वास, रुढ़ी वादिता, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों को समाप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, ताकि महिलाएं अपने दिमाग एवं हाथों से स्वरोजगार के तहत विकसित हो सके। वहीं, जन सहयोग से सर्वांगीण विकास हेतु संकल्प लेते हुएसचिव केशो यादव ने कहा कि शोषित, वंचित पीड़ित अशिक्षित एवं दलित महिलाओं को संस्था से जुड़कर रोजगार सृजन प्राप्त करें मौके पर संगठन अध्यक्ष फुचन यादव, कोषाध्यक्ष ओमकार कुमार, सदस्य सह कैसियर कौशक कुमार, मुख्य लेखापाल सुधीर कुमार सिन्हा, महिला सशक्तिकरण संगठन अध्यक्ष पार्वती देवी, सचिव किरण कुमारी, कोषाध्यक्ष  रिमझिम कुमारी, निरंजन कुमार ,अनिल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Khaira, #Meeting, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ