बरहट/जमुई (Barhat/Jamui) : बरहट प्रखंड के मलयपुर निवासी डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हर्ष विक्रम आईपीएल के 14वें सीजन में जगह मिली है उसे दिल्ली कैपिटल के फ्रेंचाइजी ने इस बार खरीदा है। वह बतौर गेंदबाज टीम के तौर पर शामिल रहेंगे। बता दें कि हर्ष विक्रम 2020 में भी आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
हर्ष विक्रम दिल्ली पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की। बाद में उसने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। यहीं से उसे क्रिकेट का जुनून सवार हुआ और यूनिवर्सिटी टीम का कप्तान भी रहा। बाद में पटना के जफर इमाम क्लब से लीग मैच खेलना शुरू किया। 2018 में उसे रणजी और विजय हजारे टीम का हिस्सा बनाया गया। इस साल उसने अपने पहले मैच में ही नागालैंड टीम के खिलाफ 48 शानदार रन बनाए थे।2019 मे उसे मुश्ताक अली टी-20 टीम में शामिल किया गया था।आईपीएल टीम में हर्ष का चयन होने पर जमुई जिले भर में उत्साह एवं गौरवान्वित देखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ