Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- मंगलवार की सुबह 10:00 बजे बजरा ही मोर के समीप बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया हालांकि इस दौरान गोपालपुर चौक के समीप पुलिस और ट्रैक्टर चालकों में पहले हाथापाई और धक्कम धुकी हुआ । इस दौरान ट्रैक्टर मालिक छोटू कुमार पुलिस के कुंदे के मार से जख्मी हो गया। दोनों भाई द्वारिका यादव एवं छोटू यादव को खैरा थाना पुलिस अपने हिरासत में ले और घायल छोटू यादव को पुलिस ने सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया । जबकि बड़े भाई द्वारिका यादव अभी पुलिस के हिरासत में है । द्वारिका यादव ने पूछने पर बताया कि मैं सड़क के किनारे गिरे हुए बालों को उठा रहा था जबकि पुलिस का आरोप है हम नदी से बालू ला रहे थे । पुलिस का नदी से बालू उठाने का आरोप निराधार है। संवाद प्रेषण तक किसी पक्ष से भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ