ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बेटी के घर सेवा गांव आई मां के साथ कलयुगी दामाद ने की मारपीट


Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क).:- गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत में कलयुगी बेटी-दामाद के द्वारा मां के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।  बताया जाता है कि मननपुर की रहने वाली वृद्ध महिला गिद्धौर के सेवा गांव अपने बेटी और दामाद के घर आई थी। किसी बात को लेकर उन दोनों में अनबन हुई और बेटी- दामाद संयुक्त रूप से मां के साथ तथाकथित तौर पर मंगलवार को मारपीट करने लगे ।

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बैठी वृद्ध महिला

वहीं, उक्त 70 वर्षीय वृद्ध महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर सेवा गांव से गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा पहुंची, जहां मौजूद वरिष्ठ रेलकर्मी श्री राजन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी गिद्धौर के प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप में दी। इधर, समाचार लिखे जाने तक घटनाक्रम से संबंधित किसी भी तरह का मामला गिद्धौर थाने में दर्ज नहीं किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ