सिमुलतला : मायके में साड़ी से फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, अनुसंधान जारी

Simultala/सिमुलतला (न्यूज डेस्क) :- शनिवार की दोपहर को एक विवाहिता ने अपने मायके में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर । जानकारी अनुसार, महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। घटना की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष राजकुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने अभिरक्षा में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेजा। 

राजकुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पहचान सिंकी देवी ( पिता अमरेश यादव) गांव बरौंधिया के रूप में हुई  है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की शादी  तीन वर्ष पूर्व बांका जिला निवासी विकास यादव से हुआ था।तीन माह पूर्व मृतका ने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसकी मृत्यु हो गई थी। बच्ची की मृत्यु के समय से मृतका का मानसिक हालत कमजोर हो गया था। शनिवार दोपहर एक बजे तीन मंजिलें के एक रूम में साड़ी में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. इस दिशा मे कानूनी कार्यवाई के लिए पुलिस अग्रसर है. 

Promo

Header Ads