खैरा पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ किया दो व्यवसायी को गिरफ्तार, बाईक जब्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 15 मार्च 2021

खैरा पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ किया दो व्यवसायी को गिरफ्तार, बाईक जब्त


Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- खैरा थाना पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ दो शराब व्यवसायी को गिरफ्तार कर उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार व्यवसायी की पहचान खैरा गांव निवासी अरूण मेहता के पुत्र राहुल कुमार एवं शिव शंकर पासवान के पुत्र श्याम देव कुमार के रूप में की गई है । इस बाबत थानाध्यक्ष सह आरक्षी उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि शराब व्यवसायी को पकड़ने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान खैरा बजरंग मंदिर के समीप खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार आजाद एवं अपने पुलिस बल के साथ उक्त बाइक को रुकने का इशारा किया तो पुलिस की गाड़ी देखते ही शराब व्यसायी भागने लगा और पुलिस उसे खदेड़कर पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो हीरो होंडा ग्लेमर ( बी आर 46 A9899 ) के डिक्की में 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 


Edited by : Abhishek Kr, Jha

Post Top Ad