गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त : गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में बुधवार को मिक्की रावत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लखीसराय एवं मराची, मोकामा के बीच खेला जाएगा.
बता दें कि 1 फरवरी को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में झाझा को 7 विकेट से हराकर मोकामा ने फाइनल में स्थान पक्का किया था. वहीं 2 फरवरी को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यगढ़ा को 7 विकेट से हराकर लखीसराय ने फाइनल में जगह बनाई.
मिक्की रावत मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला रोचक होगा. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया संगीता सिंह करेंगी. टूर्नामेंट की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्यगण सक्रियतापूर्वक लगे हुए हैं.
Social Plugin