Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : SSB जवानों ने ग्रामीणों के बीच किया सामग्री का वितरण

 

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की 16वीं वाहिनी के ई समवाय द्वारा सोमवार को हरखांड पंचायत के रजला हर गांव में सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया इस दौरान ग्रामीणों के बीच कबंल, किसी जैसे संबंधित छिड़काव मशीन तथा बच्चों के लिए कॉपी पेन स्कूल बैग सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट बलवंत सिंह वर्मा के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित गांवों में सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया जिसमें रजला, सिरसिया, वरदौन, मंहेग्रो, प्रतापपुर, रोपा बेल, घसकोटांड,दीपांकर हर सहित कई अन्य गांव की लगभग 300 परिवारों के बीच सामान बांटा गया। एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच 100 कंबल, चार कृषि छिड़काव मशीन, 5 फुट बॉल व नेट, 03 वॉलीबॉल व नेट सब्जियों के बीज, पेन कॉपी स्कूल, बैग तथा अन्य सामग्री बांटा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के काम एसएसबी आगे भी करते रहेगी एसएसवी की तैनाती लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए की गई है, ताकि हम लोग एकजुट होकर गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सके। जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं वह वापस चले आए ।सरकार उनके लिए कई तरह की योजना चला रही है।





Edited by : Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ