Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज डेस्क) :- प्रखंड के ऐतिहासिक मां बूढ़ी मंदिर के प्रांगण में आगामी 16 मार्च 2021 से 19 मार्च 2021 तक तीन रात्रि श्री श्री 108 श्री श्री राम धूनी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
बूढ़ी स्थान, गिद्धौर |
इस अनुष्ठान में गिद्धौर प्रखंड भर के दर्जनभर से भी अधिक गांव के राम भक्त कीर्तन मंडली भाग लेंगे। इसके लिए तैयारियां काफी जोरों पर की जा रही है। वही, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना से एहतियात बरतने को लेकर इस अनुष्ठान में पूरी वयवस्था की गई है। इधर, इस भव्य तीन रात्रि रामधनी महायज्ञ के आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है .
0 टिप्पणियाँ