गिद्धौर : पहाड़पुर गांव में बंद पड़े चापाकलों को पुनर्जीवित करने के दिशा में प्रखण्ड प्रमुख ने की पहल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 March 2021

गिद्धौर : पहाड़पुर गांव में बंद पड़े चापाकलों को पुनर्जीवित करने के दिशा में प्रखण्ड प्रमुख ने की पहल

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-


गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के पहाड़पुर निवासी महादलित वर्ग के बीच पेयजल संकट की समस्या पर अब विराम लग गया है। उनके बीच पेयजल की समस्या को लेकर प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी ने पहल की है।
ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी


प्रमुख शम्भू केशरी ने बताया कि भ्रमण के दौरान उक्त महादलित बस्ती में पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष पेयजल की समस्या रखी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रमुख शम्भू केशरी ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से तत्क्षण बात कर इस दिशा में उनका ध्यानाकृष्ट कराया। इसके साथ ही उक्त गांव में खराब पड़े चापाकलों की सूची विभाग को सूचीबद्ध कराई। इधर, ग्रामीणों ने इस पहल के लिए प्रखंड प्रमुख का आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया। 

Post Top Ad