ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : संध्या आरती में माता का यशोगान करने जुटे श्रद्धालु, गायक गणेश राय की प्रस्तुतियों से माहौल हुआ भक्तिमय

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त :
घंटियों की मधुर आवाज और भक्तिमय माहौल में जगतजननी जगदंबा का यशगान करने श्रद्धालुगण गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) के प्रांगण में एकत्रित हुए. साप्ताहिक संध्या आरती में मंगलवार और शनिवार को गिद्धौर वासी उलाई नदी (Ulai River) के तट पर अवस्थित दुर्गा मंदिर में इकट्ठे होते हैं.
प्रत्येक सप्ताह की तरह आज मंगलवार को भी दुर्गा मंदिर का परिसर गुंजायमान रहा. स्थानीय गायक-वादक गणेश राय ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. कानों में मिश्री घोलते गणेश राय के भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया.
इस मौके पर स्थानीय प्रबुद्धजनों, महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों की उपस्थिति रही. सबने एक साथ मिलकर माँ दुर्गा का यशोगान किया. संध्या आरती में मंदिर के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ