गिद्धौऱ प्रखण्ड प्रमुख बोले , क्षेत्र में बन्द पड़े सरकारी चापाकलों की दें सूचना, होगी मरम्मत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 18 मार्च 2021

गिद्धौऱ प्रखण्ड प्रमुख बोले , क्षेत्र में बन्द पड़े सरकारी चापाकलों की दें सूचना, होगी मरम्मत

 Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :  गिद्धौऱ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में बंद पड़े सरकारी चापाकल को पुनर्जीवित करने को लेकर इन दिनों प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी तत्पर दिख रहे हैं। उन्होंने gidhaur.com से बातचीत के क्रम में बताया कि गिद्धौर प्रखंड के किसी भी पंचायत में यदि पीएचइडी विभाग का चापाकल खराब पड़ा है तो उसकी सूचना उन्हें लिखित अथवा मोबाइल के व्हाट्सएप ( +91 91998 64042) पर दें । 

प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी

उन्होंने कहा कि आवेदक संबंधित चापाकल के विवरण समेत अपने पंचायत का नाम, टोला और वार्ड भी अंकित करें। प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी ने बताया कि गर्मी के दस्तक देते ही पेयजल की समस्या उभरने लगी है । इससे निजात दिलाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में आमजनों की सहूलियत को देखते हुए यह पहल की गई है।

विदित हो,  बीते दिनों पहाड़पुर गांव के महादलित टोले में बंद पड़े सरकारी चापाकल को प्रखण्ड प्रमुख ने पीएचईडी विभाग से सम्पर्क पर शुरू कराया था।

Post Top Ad -