KHAIRA / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में गुरुवार की दोपहर एक सफाई कर्मी के कमरे में अचानक आग लगने से कुछ देर तक अफरा तफरी सा माहौल हो गया। कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । स्थानीय ग्रामीण एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सका तो। अंत में अग्निशमन दमकल गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया । स्वास्थ्य कर्मी मंटू कुमार ने बताया कि दोपहर अचानक मेरे कमरे में धुँआ होने लगा। धीरे धीरे धुँआ आग का विकराल रूप धारण कर लिया। घर में रखा कपड़ा, बर्तन, बिछावन आदि सामग्री जलकर राख हो गया। आग कैसे लगा इसका पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार, मंटू कुमार अस्पताल परिसर में ही दो कमरा लिए हुए थे और एक कमरे में एक्सपायरी दवा टेबलेट एवं कुछ फाइलें भी जलकर राख हो गई। एक्सपायरी सुई में 2015 लिखा हुआ था। दवा रूम में आग लग गई और देखते ही देखते वहां पर कई स्वास्थ्य कर्मी आग बुझाने में लग गए। जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो स्थानीय थाना को सूचना दी गई । थाने से दमकल जाकर आग पर काबू पाया।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Accident, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ