ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ किया एक हीरो बाईक बरामद

 



Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार ) :- खैरा थाना पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। बुधवार की देर रात थाना पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के नीम नवादा पंचायत के ओझवाडीह गांव से भारी मात्रा में महुआ शराब की  बिक्री धड़ल्ले से जारी थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें स्वर्गीय नारायण रविदास के पुत्र ब्रह्मदेव रविदास एवं महेश रविदास के घर से पुलिस ने 70 लीटर महुआ शराब एवं एक हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया। इसके साथ ही शराब की भट्ठियां भी जब्त की गई। इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ओझवाडीह गांव में होली पर्व को लेकर भारी मात्रा में बनाकर महुआ शराब की बिक्री की जा रही है । वहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ है । पुलिस को देखते ही शराब व्यवसायी एवं शराब पीने वाले भाग गए । मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताते चलें कि इन दिनों नक्सल प्रभावित इलाके में ताराटांड़ , बिशनपुर, हल्दिया आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर महुआ शराब की बिक्री की जा रही है।




Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ