जमुई : सरकारी नीति के विरोध में LIC कर्मियों ने खोला मोर्चा, हड़ताल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 18 मार्च 2021

जमुई : सरकारी नीति के विरोध में LIC कर्मियों ने खोला मोर्चा, हड़ताल




【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- भारतीय जीवन बीमा शाखा जमुई में गुरुवार को कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए हड़ताल किया। इस दौरान एलआईसी में आईपीओ के खिलाफ, इंश्योरेंस में एफडीआई में वृद्धि के खिलाफ, एलआईसी एक्ट में परिवर्तन के खिलाफ एवं वित्तीय संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया था। इसके अलावा 1 अगस्त 2017 से लंबित वेतन पुनरीक्षण को अभिलंब शुरू कराने की भी मांग की गई । इस हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ के बेगूसराय मंडल अध्यक्ष भोला सिंह भी शामिल हुए। वहीं, इस हड़ताल में आधार सचिव अंकित कुमार सिंह, अध्यक्ष संतोष कुमार , पंकज कुमार सिन्हा, विजय कुमार ,कुन्दन ,किशोर, वरुण, विनय , रुचिका , विमलेन्दु शेखर मिश्रा समेत दर्जनों कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। विदित हो, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के विनिवेश से जुड़े सरकार के प्रस्ताव के विरोध में इस हड़ताल की नींव रखी गई है। वर्ष 2021 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा और इस विनिवेश से मिली रकम का इस्तेमाल सरकार सोशल सेक्टर और डिवेलपमेंट प्रोग्राम्स की फाइनेंसिंग में करेगी।



Post Top Ad -