ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : जन शिकायत निवारण शिविर को लेकर बैठक आयोजित



Gidhaur.com / Khaira News (प्रहलाद कुमार) :- आगामी 26 मार्च को खैरा में होने वाली जन शिकायत निवारण सह विकास शिविर की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अबतुल्य कुमार आर्य ने की।

 बैठक में पंचायत के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के द्वारा तैयारी की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि इस शिविर में सभी विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। शिविर में विभिन्न विभाग से आने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर इसका निष्पादन किया जाएगा। वहीं, पोषण पखवाड़ा 16 से 31 मार्च अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी अमित रंजन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता रानी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार, प्रमुख रेनू देवी, उप प्रमुख रणवीर सिंह, आदि पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ