Gidhaur.com / Khaira News (प्रहलाद कुमार) :- आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड को लेकर गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी अमित रंजन ने की। इस दौरान बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीडीओ द्वारा गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही साथ डॉ. अमित रंजन ने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि 30 मार्च तक सभी पंचायतों में गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है। समय सीमा के भीतर सभी लाभुकों का इस योजना के तहत निबंधित कराना सुनिश्चित करें। मौके पर प्रमुख रेनू देवी, बीसीएम मोहम्मद सोहराब अली, रश्मि कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha