गिद्धौर : बच्चों को स्कूल लाने की कवायद, कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 8 March 2021

गिद्धौर : बच्चों को स्कूल लाने की कवायद, कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी



गिद्धौर (Gidhaur) | सुशान्त साईं सुन्दरम : बीते दस माह से कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए शैक्षणिक गतिविधियों की पुनः शुरुआत करते हुए, बच्चों को विद्यालय लाने के उद्देश्य से बीईओ शमसुल होदा के निर्देश पर सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर की छात्राओं द्वारा जनजागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। 



बाजार भ्रमण करते हुए छात्राएं प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंचीं। इस दौरान विद्यालय शिक्षक राजवंश केशरी ने बताया कि प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। नामांकन 10 से 20  तक चलेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का है।

प्रभात फेरी में विद्यालय की शिक्षिका रीता कुमारी - 1, सुनीता कुमारी एवं रसोइया सुभाष राम ने हिस्सा लेते हुए बच्चों को अपने आस पड़ोस में अभिभावकों को जागरूक करते हुए विद्यालय में नामांकन के लिए आग्रह करने की बात कही।

Post Top Ad