गिद्धौर (Gidhaur) | सुशान्त साईं सुन्दरम :कोरोना महामारी से प्रभावित हुए पठन-पाठन को पुनः पटरी पर लाने के लिए सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा के बच्चों द्वारा प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। इसका मकसद बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना है। इस क्रम में बच्चों ने बाजार भ्रमण करते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक युगल किशोर रजक ने बताया कि बीईओ शमसुल होदा के निर्देश पर विद्यालय में विशेष नामांकन अभियान चलाया गया है। जिसके तहत बच्चों को विद्यालय में नामांकन करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रभात फेरी में विद्यालय शिक्षक जितेंद्र प्रसाद सिन्हा एवं शिक्षिका रेखा कुमारी के देखरेख में बच्चों ने ग्राम भ्रमण करते हुए बीआरसी पहुंचकर इसका समापन किया।
0 टिप्पणियाँ