सिमुलतला स्टेशन के निकट ट्रेन से कटी महिला, चन्द्रमंडी निवासी के रूप में हुई पहचान

 


Simultala / सिमुलतला (प्रीतम कुमार ) :- शुक्रवार शाम को सिमुलतला रेलवे स्टेशन के नजदीक डाउन ट्रेक से गुजर रही 02644 पटना - एर्नाकुलम कोच्चिंन एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान पास पड़े एक पॉलीथिन में उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड से घायल कि पहचान मंझली चौड़े 23 पति सोना मरांडी गांव राज सरैया पोस्ट बिशोदह थाना चंद्रमंडी के रूप में हुई हैं। दुर्घटनाग्रस्त महिला के दाहिना पैर ठेहुना से नीचे कट गया। बाएं हाथ के साथ शरीर में भी गंभीर चोट आई है। समाचार संकलन तक आर.पी.एफ. सिमुलतला के द्वारा प्रारंभिक इलाज के लिए झाझा लेे जाने की तैयारियों में जुटी थी। 

 


Previous Post Next Post